Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र का निचलौल किसान डिग्री कॉलेज के प्रांगण में हुआ आगमन एक विशाल जनसभा को किया संबोधित

Spread the love

रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी

निचलौल, महराजगंज। जनपद महाराजगंज के सिसवा विधानसभा क्षेत्र के निचलौल किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने एक विशाल जनसभा को किया संबोधित किया आपको बताते चलें कि आज दिनांक 28/02 /2022 दिन सोमवार दोपहर की चिलचिलाती धूप में राष्ट्रीय महासचिव को सुनने के लिए एक जनसैलाब तथा आवाम मे भारी उत्साह देखने को मिला।सिसवा विधानसभा 317 के बसपा प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धीरु भइया के पक्ष मे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र का आगमन कड़ी धूप की गर्मी में हुआ उनको सुनने को बेताब जनता उनके इस्तकबाल में खड़ी थी जनसभा में आई आवाम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा झूठों तथा जुमलेबाजों की पार्टी है उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर प्रहार किया सपा भाजपा की सरकार ने उत्तर प्रदेश की आवाम को सिर्फ और सिर्फ छलने का काम किया है उन्होंने बताया कि जब जब बहन मायावती की सरकार उत्तर प्रदेश में रही एक भी दंगा नहीं हुआ वहीं समाजवादी सरकार में लगभग 134 दंगे हुए थे।बहन माया की सरकार में भाईचारे की सरकार देखने को मिली थी।उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले 52 जिले थे।बहन मायावती की सरकार आने पर 75 जिले आपको बनाकर दिया।बहन माया की सरकार ने उत्तर प्रदेश में डिग्री कालेज, मेडिकल कॉलेज अरबी फारसी तमाम तरह की यूनिवर्सिटी आदि देने का काम किया सपा भाजपा ने जातीय राजनीति करती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में नौजवानों बेरोजगारों को दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था परंतु उन्होंने नहीं दी और तो और उन्होंने तमाम लोगों की नौकरी छिनने का काम किया जहां पर नौकरी देनी थी उन्होंने सब ठेके पर दे दी जिस बेरोजगार नौजवानों ने नौकरी मांगी उन्हें मारा-पीटा और न जाने कितने नौजवानों के सिर फोड़ दिए गए बहन मायावती के रूप में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनती है तो बेरोजगार नौजवानों को नौकरी दी जाएगी उन्होंने कहा कि भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार ने बेरोजगार नौजवानों से कहा कि पकोड़े तलों और ठेले लगा लो।बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने सपा भाजपा को एक ही सिक्के का दो पहलू बताया ।उन्होंने यह भी कहा कि धीरेंद्र प्रताप सिंह का परिवार गरीब किसान नवजवान का सेवा करते आया है आगे करता रहेगा उन्होंने कहा कि 317 सिसवा विधानसभा क्षेत्र से बहन मायावती ने धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू भैया के रूप में अपना प्रत्याशी बनाकर टिकट दिया है आने वाले 3 मार्च को आप सभी लोग हाथी निशान के सामने वाले बटन को दबाकर भारी मतों से विजई बनाएं और विधायक बना कर लखनऊ भेजें ताकि बहन जी की सरकार बने उन्होंने यह भी कहा कि धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरु भईया ही प्रत्याशी नहीं है यहां पर आया हुआ जनसैलाब बसपा का प्रत्याशी है अपने आप को बसपा का प्रत्याशी समझकर चुनाव लड़ना होगा और जितना होगा उन्होंने जनसभा में आई महिलाओं का आभार प्रकट किया बसपा के राष्ट्रीय महासचिव के सुपुत्र कपील मिश्र ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बनने पर महिलाओं का सम्मान किया जाएगा।उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने शिक्षित नवजवानों बेरोजगारों को न नौकरी दी और न ही रोजगार दिया।उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार झूठी सरकार है झूठी प्रचार प्रसार करती रहती है उन्होंने बहन मायावती के शान में बहुत कसीदे पढ़े अंत में उन्होंने कहा कि अपना एक एक वोट हाथी निशान के सामने वाला बटन दबाकर धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरु भाई को जिताएं। जनसभा में हजारों हजारों की संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon