बाराबंकी । जनपद अंतर्गत रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेवा में महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव भक्तों के आस्था का सैलाब देखते ही बन रहा है। एटा कानपुर,जालौन, झांसी, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी से जहां शिव भक्त अपने कंधे पर कांवर रखकर बम भोले का नारा लगाते हुए अपने आराध्य देव के दर्शन के लिए झुंड के झुंड महादेवा चले आ रहे हैं। वहीं काफी संख्या में शिवभक्त साइकिल मोटरसाइकिल से पहुंच रहे हैं तो कुछ शिवभक्त अपने निजी वाहन चार पहिया से प्रभु के दर्शन करने पहुंच रहे हैं ।इसी क्रम में जगह-जगह पूड़ी सब्जी व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा हैं। हजारों की संख्या में शिवभक्त प्रसाद ग्रहण करते देखे जा रहे हैं । देखते हुए तो रेलवे स्टेशन बुढवल पर बनता है जहां हजारों की संख्या में शिव भक्तों के बम भोले के नारों से स्टेशन गूंज रहा है। शिवभक्त कांवर चढ़ाने के लिए कानपुर उन्नाव बांदा हमीरपुर बस्ती जालौन व कोने-कोने से शिवभक्त प्रभु के दरबार पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि शिवरात्रि के दिन कई लाख शिवभक्त कांवर चढ़ाकर जलाभिषेक करेंगे। वहीं प्रशासन व्यवस्था भी अपने जोर-शोर पर पूरे इंतजाम के साथ सक्रिय दिखाई दे रही है। बाराबंकी डीएम डॉक्टर आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स सहित आला अधिकारी भ्रमण निरीक्षण कर शांतिपूर्ण ढंग से मेला संपन्न कराने का दिशा निर्देश दे रहे हैं। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा महादेवा चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडे अपने दल बल के साथ मेला व्यवस्था में लगे हैं। पूरा मेला क्षेत्र भ्रमण करके शिव भक्तों का हालचाल ले रहे है। पूरा मेला परिसर बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है।
महाशिवरात्रि आज कई लाख भक्त कांवर चढ़ाकर करेंगे जलाभिषेक

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।