रिपोर्ट-अमित मिश्रा कुशीनगर
खड्डा, कुशीनगर। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने खड्डा विधानसभा के छितौनी इंटर कॉलेज में भाजपा – निषाद पार्टी गठबन्धन के प्रत्याशी विवेकानंद पांडेय के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना सक्रमण काल में योगी और मोदी सरकार ने पिछड़े वंचित शोषित समाज के लोगों को माह में दो बार राशन देखकर खाली थाली में भोजन भरने के काम किया इसके साथ निषाद पार्टी को पूरे प्रदेश में सम्मान देकर वंचित और शोषित समाज को आगे बढ़ा कर समाज के मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है। जो निशा समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आगे कहा कि निषाद पार्टी का प्रत्याशी के जीतने के बाद दोनों ब्लॉकों में हॉस्टल निर्माण के साथ संचालन कराया जाएगा इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर छितौनी रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन संचालन करवाने का भी काम किया जाएगा। जिससे यहां के व्यापारी, छात्र, किसान, गोरखपुर समेत अन्य शहरों में जाकर रोजमर्रा के कार्य कर सके। सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए हमेशा खड़ी रही है इसके साथ ही बिजली सड़क सिंचाई व किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध रही है। पूर्व सांसद राजेश पांडे ने कहा कि भाजपा विकास में विश्वास करने वाली पार्टी है।इस दौरान मंच का संचालन प्रिशु गुप्ता व अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश तिवारी ने किया। इस अवसर पर बिहार प्रदेश महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा, युवा नेता अजय गोविंदराव शिशु, सुभाष चंद्र जायसवाल, कमलेश गुप्ता, प्रभाकर पांडे आदि ने संबोधन किया।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा