मिहीपुरवा-बहराइच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मिहींपुरवा नगर इकाई द्वारा जन जागरूकता सम्पर्क अभियान निकाल “पहले मतदान-फिर जलपान” का आह्वान कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई।अभाविप के संगठन मंत्री हरिदेव सिंह ने कहा कि “मेरा वोट-मेरी आवाज” अभियान व “Say NoTo Nota” द्वारा अपना मूल्यवान वोट बेकार नहीं करने की लोगों से अपील की।उन्होंने कहा अपना बहुमूल्य वोट का प्रयोग ठीक प्रकार से करें क्योंकि यह लोकतंत्र का महापर्व पांच वर्षों में एक बार आता है।जिससे आप अपने क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था,स्वास्थ्य, यातायात,रोजगार एवं मूलभूत व्यवस्थाओं के लिए प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलता है। नगर उपाध्यक्ष ओंकार मिश्रा ने कहा अभाविप हमेशा छात्र एवं सामाजिक विषयों पर समाज को सही दिशा देने का कार्य करता है।वर्तमान में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। बलहा में 27 फरवरी को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदान करके मतदाता अपनी सहभागिता निभाएं। जिससे एक सशक्त और मजबूत सरकार एवं अपना प्रतिनिधि चुनें जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके। क्योंकि एक-एक वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता है।इस मौके पर मयंक जायसवाल, अमित गोंड,मनोज, पंकज, मिथिलेश, शिवम,अर्जुन,सुमित वर्मा,अंकुर,विशाल साहनी,अंकित वर्मा, बालमुकुंद मौर्य, प्रीतम कुमार, धर्मराज राजपूत,अविनाश कुशवाहा, छत्रपाल, सुरेश वर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मिहींपुरवा कस्बे में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।

More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।