Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बबुईया हरपुर संविलियन विद्यालय में वर्षो से नही आती अनुदेशिका पर एसडीआई मेहरबान

Spread the love

विकास खंड बिशनपुरा के बबुईया हरपुर संविलियन विद्यालय बबुईया में अनुदेशक पद कार्यरत शिक्षिका कुसुमावती देवी नहीं आती अपने विधालय पर।

जनप

कुशीनगर । विशुनपुरा ब्लाक अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बबुईया हरपुर में अनुदेशक शिक्षका कुशमावती देवी वर्षों से अपने विधालय पर नहीं आती है। व वहां के प्राथमिक विद्यालय का कार्यभार शिक्षक लवकुश गुप्ता द्वारा अकेले ही जुनियर स्कूल पर शिक्षा बच्चों को देते हैं ।रजिस्टर में  कुल बच्चों की संख्या 72अंकित है । अभी कुछ दिन पहले ही शिक्षिका के पति संतोष कुशवाहा से विद्यालय के शिक्षक संजय गुप्ता से कुसमावती देवी को विद्यालय में आने को लेकर काफी बहस हुई थी।जिसमे संतोष कुशवाहा ने एसडीआई के प्राइवेट कर्मचारी होने का दावा करने लगे ।इस संबंध में प्राईवेट कर्मचारी को लेकर ‌बिआरसी मंसाछपरा में धरना प्रदर्शन किया भी किया गया था। उसी प्राईवेट कर्मचारी कि पत्नी अनुदेशीका कुशमावती देवी है।जो एसडीआई के विषेश मेहरबानियां पर वर्षों से नहीं जाती अपने विधालय वहीं शिक्षक ज्ञानेंद्र गिरी ,सतीश कुमार राय, लव कुश गुप्ता, ओमपाल सिंह, वरुण प्रताप सिंह, हुआ शिक्षामित्र उर्मिला देवी सभी लोग अपने विद्यालय पर समय से उपस्थित मिले। पर उक्त संविलियन विधालय के पढ़ने वाले बच्चे बाबूराम कुशवाहा कक्षा 7 , रोहित निषाद, किस्मत कुशवाहा, निखिल कुशवाहा,सगीर अंसारी,गनेश कुशवाहा, तबरेज आलम,ने बताया कि आज तक हम लोगों ने अपने कुशमावती मैडम को नहीं देखे है। वही शिक्षक मो ईमरान भी नहीं आते विधालय ।हम लोगों को बताया जाता है कि हमारे स्कूल पर कोई शिक्षिका मैडम है।  मगर कोई है तो हम लोग आज तक नहीं देखे है कौन है।इस संबंध  बेशिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि हमे इस तथ्य के बारे में जानकारी नही थी और इसकी जानकारी भी हमे किसी के द्वारा नही मिली है ।आज हम जानकारी हुई हैं इसकी जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon