Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

वक्त से पहले पनियरा थानेदार द्वारा पीड़िता की अर्जी सुन ली गई होती तो आज दर दर भटकने पर मजबूर न होना पड़ता

Spread the love

सरकार तीन तलाक कानून बनाकर डंका तो पीटती है परंतु जिम्मेदार पालन कराने में स्मर्थ

पनियरा,महराजगंज।जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा खास की निवासिनी जीनत खातून पत्नी मोहम्मद आलम की शादी 2014 में हुई थी ! और निकाह के 1 वर्ष बाद से ही उसके पति ,सास ,ससुर ,ननद, और देवर दहेज की और मांग करते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे ! जिससे आजिज आकर प्रार्थिनी जीनत अपने मायके चली गई और प्राथिनी का एक बच्चा भी है जो अब 6 साल का हो चुका है! जिसका अयान नाम है ! जीनत का पति मुहम्मद आलम विदेश में रहकर कमाई करता है ! और बीते 11 फरवरी को बगैर आपसी सहमति के और तलाक के दूसरी शादी कर लिया है ! जिसकी सूचना पनियरा पुलिस को दी गयी पर अब तक पनियरा पुलिस द्वारा इस मामले में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है !गौरतलब है कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें तीन तलाक कानून का डंका तो पीटती हैं पर धरातल पर इसका क्या असर है आप इस मामले को लेकर स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं! कि जबरदस्ती दूसरी शादी कर ली जा रही है और शासन प्रशासन मौन बना बैठा है ! ऐसे में कानून बना देने भर से सभी को न्याय नहीं मिल पाएगा बल्कि उसका अक्षरश: पालन होना आवश्यक है! जोकि इस मामले को देखकर ऐसा लगता है कि इस कानून का लाभ बहुत से लोग नही उठा पा रहे हैं! ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि आखिर यह कैसे सम्भव हुआ कि एक पत्नी को बिना तलाक दिये दूसरी शादी कैसे हो सकी, क्या दूसरी शादी करने और कराने वाले को तीन तलाक कानून का कोई भी डर भय नही रह गया है।आखिर कानून व्यवस्था ठीक माना जाए या कुछ और

[horizontal_news]
Right Menu Icon