सरकार तीन तलाक कानून बनाकर डंका तो पीटती है परंतु जिम्मेदार पालन कराने में स्मर्थ
पनियरा,महराजगंज।जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा खास की निवासिनी जीनत खातून पत्नी मोहम्मद आलम की शादी 2014 में हुई थी ! और निकाह के 1 वर्ष बाद से ही उसके पति ,सास ,ससुर ,ननद, और देवर दहेज की और मांग करते हुए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे ! जिससे आजिज आकर प्रार्थिनी जीनत अपने मायके चली गई और प्राथिनी का एक बच्चा भी है जो अब 6 साल का हो चुका है! जिसका अयान नाम है ! जीनत का पति मुहम्मद आलम विदेश में रहकर कमाई करता है ! और बीते 11 फरवरी को बगैर आपसी सहमति के और तलाक के दूसरी शादी कर लिया है ! जिसकी सूचना पनियरा पुलिस को दी गयी पर अब तक पनियरा पुलिस द्वारा इस मामले में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है !गौरतलब है कि केंद्र और प्रदेश की सरकारें तीन तलाक कानून का डंका तो पीटती हैं पर धरातल पर इसका क्या असर है आप इस मामले को लेकर स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं! कि जबरदस्ती दूसरी शादी कर ली जा रही है और शासन प्रशासन मौन बना बैठा है ! ऐसे में कानून बना देने भर से सभी को न्याय नहीं मिल पाएगा बल्कि उसका अक्षरश: पालन होना आवश्यक है! जोकि इस मामले को देखकर ऐसा लगता है कि इस कानून का लाभ बहुत से लोग नही उठा पा रहे हैं! ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि आखिर यह कैसे सम्भव हुआ कि एक पत्नी को बिना तलाक दिये दूसरी शादी कैसे हो सकी, क्या दूसरी शादी करने और कराने वाले को तीन तलाक कानून का कोई भी डर भय नही रह गया है।आखिर कानून व्यवस्था ठीक माना जाए या कुछ और
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।