बाराबंकी । विधानसभा रामनगर अंतर्गत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज गुरुवार को रामनगर विधानसभा प्रत्याशी ज्ञानेश शुक्ला के समर्थन में यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर बुढ़वल चौराहे से रोड शो करके जनता को जिताने की अपील किया। रोड शो के दौरान घर के छत ऊपर खड़ी हुई महिलाओं ने प्रियंका वाड्रा पर पुष्पों की वर्षा की। जबरदस्त स्वागत होने से कांग्रेस महासचिव काफी प्रसन्न दिखी।कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञानेश शुक्ला ने चुनावी घोषणा पत्र वितरित किए। घोषणा पत्र के माध्यम से कांग्रेस महासचिव ने जनता से अपील किया कि भाजपा सरकार में किसान युवा बेरोजगार सभी परेशान हैं। वर्तमान सरकार केवल आतंकवाद धर्म पर चुनाव लड़ रही है। सपा व भाजपा सरकार महंगाई कम करने के मुद्दे पर कोई बात नहीं कर रही। सपा भाजपा पार्टियां केवल दबाव में आम लोगों के मुद्दों पर चर्चा कर रही है। कांग्रेस सरकार बनी तो किसानों के कर्ज माफ करेंगे। इस मौके पर पूर्व सांसद पीएल पुनिया मोहम्मद कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन पूर्व जिला अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजीव मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष नेक चंद्र त्रिपाठी, गुलशन रावत सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने किया रोड शो



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा