कुलानुशासक ने उड़ाका दल के सदस्यो के साथ बैठक कर जारी किये दिशा निर्देश।
जूता मोज़ा किया बैन। चप्पल पहनकर ही परीक्षा देंगे परीक्षार्थी।
लखनऊ । लखनऊ नगर अंर्तगत स्थित केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षाओं को नकलविहीन एंव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भाषा विश्वविद्यालय के कुलानुशासक पूरी तरह प्रतिबद्ध है।गुरुवार को भाषा विश्व विद्यालय के कुलानुशासक डा. प्रवीण कुमार राय ने सहायक कुलानुशासक डा हारुन रशीद एवं उड़ाका दल के अन्य सदस्यो के साथ बैठक कर विश्वविद्यालय में संचालित हो रही परीक्षाओं को नकल विहीन कराने हेतु सख्त दिशा निर्देश जारी किये तथा बैठक में मौजूद स्टाफ को परीक्षा सम्बंधित विभिन्न जिम्मेदारियां भी सौपीं।इस दौरान डा. प्रवीण कुमार राय ने बताया कि परीक्षा में विद्यार्थियों को सिर्फ आई कार्ड, एडमिट कार्ड एवं अत्यंत आवश्यक स्टेशनरी लाने की अनुमति दी गयी है तथा हर प्रकार के बैग एवं मोबाइल आदि को प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही परीक्षार्थियों को जूता मोज़ा उतारकर सिर्फ चप्पल पहनकर ही परीक्षा देने की अनुमति है। इस मौके पर कुलानुशासक डा प्रवीण कुमार राय, सहायक कुलानुशासक डा हारुन रशीद, उप कुलानुशासक डा नलिनी मिश्रा एवं डा लक्ष्मण सिंह मौजूद रहे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा