रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी
निचलौल,महराजगंज।जिले के 317 सिसवा विधानसभा में भाजपा को ताबड़तोड़ कई झटके लगे इसी क्रम में मुसहर समाज के लोगों द्वारा एक और तगड़ा झटका लगा है। बड़ी तादाद मे मुसहर समाज खुलकर सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में आ गया है पिछले विधानसभा चुनाव को देख लिया जाए तो मुसहर समाज के मतदाता, 2017 में भाजपा के साथ थे और इस बार सपा के साथ आ गये हैं।उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की सिसवा विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार सुशील कुमार टिबड़ेवाल तेजी से आम जनता के बीच लोकप्रियता हासिल करते दिख रहे हैं। सुशील कुमार टिबङेवाल की पहचान विधानसभा में एक कर्मठ,जुझारू और अनुशासित नेता के तौर पर जानी जाती है।यही कारण है की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उन पर विश्वास जताते हुये पार्टी उम्मीदवार बनाया।गौरतलब है कि सुशील कुमार टिबङेवाल पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री के तौर पर उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के वाइस चेयरमैन बनाये गये थे। अपने तीन साल के अल्प कार्यकाल मे उन्होंने विकास और जनता की मदद कर जिले मे एक विकास पुरूष की छवि बनाई है।वंही समाज के वंचित समुदायों के विभिन्न वर्गो का उन्हे लगातार जन समर्थन मिल रहा है। जिनमें पिछङी जातियों के साथ-साथ, अगङे वर्ग और दलित समुदाय भी शामिल हैं। अनुसूचित जनजाति मे शुमार मुसहर समाज का खुला समर्थन मिलने से पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबङेवाल अपने विरोधियों पर काफ़ी भारी पङते दिख रहे हैं।इस अवसर पर मिठाई लाल जिलाध्यक्ष, राजू प्रसाद जिला सचिव, फुलवा देवी कोषाध्यक्ष, कन्हैया तिवारी परियोजना समन्वयक, बुधिराम कोवार्डीनेटर, कमलदेव प्रसाद शिक्षा कोवार्डीनेटर, रामावती कुमारी महिला नेता , कन्हैया प्रसाद जमीन- हकदारी, अर्जुन प्रसाद युवा लीडर, उमेश कुमार युवा लीडर, शेषमणि विश्वकर्मा एकाउंटेंट, नेमु प्रसाद टीम लीडर, दुकारे प्रसाद सदस्य सहित समाजवादी पार्टी के जुझारू सिपाही मौजूद रहे
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।