युवा नेता अब्दुल जीशान के साथ युवाओं ने डोर टू डोर किया जन सम्पर्क।
यासर शाह के लिये मांगे वोट, समाज के सभी वर्गों से मांगा मत व समर्थन।
बहराइच । प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावो में जीत दर्ज कराने हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों के समर्थक पूरे जोर शोर से चुनाव मैदान में उतर चुके हैं इसी क्रम में बहराइच सदर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यासर शाह के समर्थन में नगर के सैकड़ों युवा प्रचार प्रसार में जुटे हुये है। सोमवार को युवा नेता अब्दुल जीशान के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने नगर क्षेत्र के गुदड़ी, कानूनगोपुरा, बख्शीपुरा, नौवागढ़ी, मक्कापुरवा, हनुमानगढ़ी कालौनी, अग्रसेन चौक समेत कई मोहल्लो में पहुंच डोर टू डोर जन सम्पर्क किया तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यासरशाह के समर्थन में वोट मांगा।इस मौके पर सपा नेता अब्दुल जीशान ने कहा कि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है। हम समाजवादी लोग युवाओं को रोजगार देने और बहराइच के सभी रुके कार्यों को अतिशीध्र पूरा कराने का काम करेंगे बहराइच का विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी।उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी को सभी वर्गो का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है हमारी जीत निश्चित है।इस मौके पर मयंक मिश्रा, दीपक सिंह, हर्षित त्रिपाठी, शक्ति, कार्तिकेय, वीरेंद्र, अन्नू, विशाल पाठक, कमर आलम, प्रदीप आलम, चौधरी गुलरेज़, कल्लू यादव, आफाक अहमद उर्फ बाबू, आमिर अली, सय्यद तारिक अली, अब्बास ननकू प्रधान चफरिया, प्रखर श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।