पडरौना । कुशीनगर खड्डा खुद गांव के पास NH-28 पर BR22GB 3575 pickup गोरखपुर से बेतिया जा रही थी जो अनियंत्रित होने से गंभीर रुप से पलट गई जिसमें कोई हटा हत होने की खबर नहीं है गाड़ी चालक रंजीत तिवारी से पूछे जाने पर उन्होंने ने बताया कि गाड़ी का स्टेरिंग अचानक फेल हो जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसे संभालने की कोशिश तो मैं किया पर मेरे नियंत्रण से बाहर हो गई और पलट गई चालक ने यह भी बताया कि मेरे पैर तथा हाथ में चोट तो आई है पर फैक्चर नहीं है पूछे जाने पर चालक रंजीत तिवारी ने बताया कि मैं ही चालक हूं और मैं ही गाड़ी मालिक हूं उन्होंने बताया कि गाड़ी बेतिया की है और मैं बेतिया का ही रहने वाला हूं
अनियंत्रित होने से पलटी पिकअप



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा