Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अखिल भारतीय बेलदार महासभा,भारतीय बेलदार जनजागरण महासभा ने सपा प्रत्याशी रूपावती बेलदार को जिताने के लिए दिया समर्थन।

Spread the love

सिकरीगंज/खजनी

अखिल भारतीय बेलदार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पतिराम,भारतीय बेलदार जनजागरण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम बेलदार ने खजनी वी स से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रूपावती बेलदार को समर्थन देकर जिताने के लिए महादेवा बाजार में बैठक किया। पतिराम, राजाराम बेलदार ने संयुक्त रूप से कहा कि सपा प्रत्याशी रूपावती बेलदार को पूरा बेलदार समाज समर्थन देकर जिताने के लिए कमर कस लिया है। सपा प्रत्याशी रूपावती बेलदार ने सभी बेलदार समाज के प्रति आभार है कि सभी ने समर्थन दिया है सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुझपर विस्वाश कर टिकट दिया उनके कसौटी पर खरा उतर कर खजनी से जीत दर्ज करूंगी। सपा जिलाध्यक्ष अवधेश यादव , वी स प्रभारी रजनीश यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि इस बार सूबे में सपा की सरकार बनाने के लिए जनता ने मूड बना लिया है कार्यकर्ताओ, जनता के दम पर सपा की सरकार बनना तय है। भाजपा की गलत नीतियों से ऊब चुकी जनता सपा सरकार बनाने के लिये आतुर है। गोरखपुर से 8 वी स सीटों पर सपा की जीत होगी। रामभजन लाल बेलदार ने कहा कि रूपावती की जीत निश्चित करने के लिए सभी वर्ग के लोगो ने कमर कस लिया है। इस अवसर पर विधान सभा खजनी अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, हरि यादव,अनिरुद्ध यादव,ओमप्रकाश यादव,सुनील यादव,प्रमोद बेलदार, पवन बेलदार,रोहित,गोरख बेलदार,रामबृक्ष बेलदार,अनर जीत बेलदार, भोला यादव आदि उपस्थित थे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon