सिकरीगंज/खजनी
अखिल भारतीय बेलदार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पतिराम,भारतीय बेलदार जनजागरण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम बेलदार ने खजनी वी स से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रूपावती बेलदार को समर्थन देकर जिताने के लिए महादेवा बाजार में बैठक किया। पतिराम, राजाराम बेलदार ने संयुक्त रूप से कहा कि सपा प्रत्याशी रूपावती बेलदार को पूरा बेलदार समाज समर्थन देकर जिताने के लिए कमर कस लिया है। सपा प्रत्याशी रूपावती बेलदार ने सभी बेलदार समाज के प्रति आभार है कि सभी ने समर्थन दिया है सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुझपर विस्वाश कर टिकट दिया उनके कसौटी पर खरा उतर कर खजनी से जीत दर्ज करूंगी। सपा जिलाध्यक्ष अवधेश यादव , वी स प्रभारी रजनीश यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि इस बार सूबे में सपा की सरकार बनाने के लिए जनता ने मूड बना लिया है कार्यकर्ताओ, जनता के दम पर सपा की सरकार बनना तय है। भाजपा की गलत नीतियों से ऊब चुकी जनता सपा सरकार बनाने के लिये आतुर है। गोरखपुर से 8 वी स सीटों पर सपा की जीत होगी। रामभजन लाल बेलदार ने कहा कि रूपावती की जीत निश्चित करने के लिए सभी वर्ग के लोगो ने कमर कस लिया है। इस अवसर पर विधान सभा खजनी अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, हरि यादव,अनिरुद्ध यादव,ओमप्रकाश यादव,सुनील यादव,प्रमोद बेलदार, पवन बेलदार,रोहित,गोरख बेलदार,रामबृक्ष बेलदार,अनर जीत बेलदार, भोला यादव आदि उपस्थित थे।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा