Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

वीवीआइपी व चुनाव के दौरान सुचारू रूप से यातायात संचालित करने के लिए ट्रैफिक कर्मचारियों के साथ एसपी ट्रैफिक ने कीया बैठक

Spread the love

गोरखपुर। सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा को सकुशल संपन्न कराने के लिए गैर जनपदों से आने वाले ट्रैफिक कर्मचारियों को ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह ने वीवीआइपी गतिविधियां चुनाव के दौरान शहर में अत्यधिक रहने के कारण यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ट्रैफिक कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जिससे आम जनजीवन बेगैर प्रभावित हुए सुचारु रुप से यातायात संचालित हो सके। पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा उन सभी पुलिसकर्मियों को अपने अपने ड्युटी प्वांइट के चौराहे तिराहे पर उपस्थित रहने एवं यातायात का संचालन सुचारू रूप से चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एमबी एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे एवं ड्यूटी के दौरान वर्दी एवं टर्न आउट कर्मचारी अपना अपना बेहतर तरीके से पहनेंगे के साथ ही विधानसभा चुनाव में आने वाले वीआईपी के आगमन हेतु सभी पुलिसकर्मियों को अपने अपने चौराहे तिराहे पर उपस्थित रहकर यातायात का सुगम संचालन एवं ड्युटी हेतु सतर्क एवं सचेत रहने हेतु आदेशित किया । इस अवसर पर यातायात निरीक्षक मनोज कुमार निरीक्षक विनोद कुमार एवं श्यामनन्द राय मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon