बाराबंकी । जनपद अंतर्गत विकासखंड रामनगर सूरतगंज के गांवों में वर्तमान में सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। रामनगर विकासखंड के अधिकांश गांवों में नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है। रामनगर ब्लॉक के गांव में तैनात सफाई कर्मी अपने कार्य क्षेत्र के गांव में कभी नहीं दिखाई पड़ते। जन चर्चा के मुताबिक अधिकांश सफाई कर्मचारी सचिवों की गणेश परिक्रमा किया करते हैं तथा कई सफाई कर्मचारी ऑफिस का भी कार्य ब्लॉक में कर रहे हैं ,जिसे ब्लॉक में तैनात अधिकारी देख कर भी नजरअंदाज कर रहे हैं। रामनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत लैन व उससे संबंधित गांव की बदहाल सफाई व्यवस्था सफाई कर्मियों व इनसे जुड़े जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाह व गैर जिम्मेदार कार्यशैली को प्रदर्शित करता है। ग्राम मंझौनी की नालियां जाम हो गई है, जिससे उसका पानी सड़क पर बह रहा है।ग्रामीणों को आने जाने में नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में हमारे संवाददाता ने रामनगर ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी पंचायत से जब इस संबंध में वार्ता की तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जांच कर कार्यवाही की गई जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा।अब देखना यह है कि अधिकारियों की रटी रटाई भाषा “संज्ञान में आया है कार्रवाई की जाएगी” कह कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जाएगी या कुछ धरातल पर भी कार्यवाही होगी।
स्वच्छता अभियान की उड़ी धज्जियां जिम्मेदार मौन



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा