बलहा विधानसभा में जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में खचाखच भरा रहा मोतीपुर मैदान।
बेहाल किसान और बेरोजगार नौजवानों के मुद्दे पर भागीदारी परिवर्तन मोर्चा ने डाला फोकस।
मुख्य अतिथि रहे बाबू सिंह कुशवाहा व रामकरन कश्यप ने संयुक्त रूप मंच साझा किया।
मिहींपुरवा/बहराइच। विधानसभा बलहा क्षेत्र मेंभागीदारी परिवर्तन मोर्चा के तत्वाधान में विधान सभा बलहा के मोतीपुर सिंचाई कॉलोनी मैदान में जनसभा आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के साथ भारतीय वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम करण कश्यप ने संयुक्त रूप मंच साझा किया गया। बलहा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण किसान महिलाओं की उपस्थिति भारी संख्या में सिंचाई कॉलोनी के अंदर देखने को मिला। रविवार को तहसील मिहींपुरवा क्षेत्र के मोतीपुर सिंचाई कॉलोनी मैदान में बलहा विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार गौंड के समर्थन में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के गठबंधन में पहुंचे मुख्य अतिथि बाबू सिंह कुशवाहा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- इस देश के पिछड़े ,दलित ,आदिवासी और मुस्लिम समाज को आजादी के बाद आज तक अपना हक और अधिकार नहीं मिला इसीलिए भागीदारी परिवर्तन मोर्चा बनाया गया है हमारा नारा है जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिए। श्री बाबू सिंह कुशवाहा वर्तमान बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं हो पाई न खाद सस्ती हो पाई झूठ बोलने वाली सरकार को इस बार जनता पूरे उत्तर प्रदेश से साफ कर देगी। भारतीय वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम करन कश्यप ने कहा मछुआरा और निषाद समाज से अपील करते हुए कहा आप सभी गैस सिलेंडर के सामने का बटन दबाकर परिवर्तन मोर्चा के प्रत्याशी जितेन्द्र गौंड जिताएं इस मौके पर- कार्यक्रम में शामिल नानपारा विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम प्रत्याशी मौलाना लाईक अहमद ने जनसभा में कहा- आप सभी जाति बिरादरी और समाज से परे होकर परिवर्तन के नाम पर भागीदारी गठबंधन मोर्चा के प्रत्याशी को वोट करें।बलहा से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार गौंड मौजूदा रहे
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।