विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने जनसभा को किया संबोधित
।मिहीपुरवा,बहराइच। बलहा विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर सिंचाई कालोनी में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि आज वह समय आ गया है कि जब तक अपने हक की लड़ाई नहीं लड़ोगे तब तक कुछ नहीं हासिल होने वाला है।अभी केवल 2 साल ही हुए हैं हमें संघर्ष करते हुए इतने समय में हम लोग काफी मजबूत हो चुके हैं।जब पूरा भारत देश एक है तो एक जैसी व्यवस्थाएं क्यों नहीं आखिर उत्तर प्रदेश बिहार एवं झारखंड समेत कई राज्यों में ही क्यों भेदभाव किया जा रहा है। बिहार में भारतीय जनता पार्टी के साथ हमने 4 सीटों को साथ में जोड़कर कार्य किया है। इतना ही नहीं हमने यह भी कह दिया है कि हमारा आपका संबंध केवल बिहार में तब तक है जब तक हमारे समाज के लोगों को समान अधिकार मिलता रहेगा।जिस दिन समान अधिकार मिलना बंद हो जाएगा उस दिन हमारा आपका संबंध खत्म हो जाएगा तथा हमारा आपका संबंध बिहार में ही है और अन्य राज्यों में नहीं हमें बिहार से उत्तर प्रदेश में क्यों आना पड़ा यह बहुत ही चिंताजनक विषय जिसमें निषाद समेत पिछड़े वर्ग के कई जातियों को आरक्षण की बात हमारे सामने आ रही थी।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को 5 किलो राशन देकर पूरे गांव में घूमकर कहा जा रहा है कि हम आपको फ्री राशन दे रहे हैं क्या उसी 5 किलो राशन से आपका बच्चा अच्छी शिक्षा सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकेगा।यदि नहीं तो हां आपको अपने हर बूथ को मजबूत करते हुए विकासशील इंसान पार्टी से 282 सुरक्षित से बलहा विधानसभा के प्रत्याशी दीपक कुमार बहेलिया के हाथों को मजबूत करें। दीपक बहेलिया के पक्ष में बोलते हुए कहा कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में 102 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। यदि यदि किसी भी सीटों पर प्रत्याशी जीतता नजर न आए तो किसी अन्य पार्टी को अपना समर्थन करते हुए भाजपा को हराने का कार्य करें। जो आपके हितों में कार्य करे। क्योंकि जब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हारेंगे तब उन्हें महसूस होगा कि निषाद समाज के वोट हमें नहीं मिले हैं। बलहा विधानसभा में आप सभी निषाद समाज के लोग एकजुट होकर अपने प्रत्याशी की मदद करते हुए विधायक बनाने का प्रयास करें। क्योंकि विधायक बनने के बाद हम सबकी गिनती शुरू हो जाएगी।दिल्ली की कुर्सी पर बैठने का रास्ता उत्तर प्रदेश सरकार के चुनाव परिणाम के बाद ही खुलता है। जनसभा को संबोधित करने के पश्चात जाते जाते अपने संबोधन में यह भी कह गए कि आप यह कभी नहीं सोचेंगे कि जब प्रत्याशी हमें गाड़ी देंगे तब हम क्षेत्र में निकलेंगे आपका प्रत्याशी काफी गरीब है आपको अपने पास से खर्च करके अपने प्रत्याशी की मदद करने का समय है जब आपका प्रत्याशी उस काबिल हो जाएगा तो आपका हर संभव मदद करने का प्रयास करेगा।इतने कम समय में भारी भीड़ को देखकर गदगद हुए मुकेश साहनी ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद देते हुए अपने उड़न खटोले में बैठकर वापस रवाना हो गए।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।