Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट ने ‘‘दिव्यांग सम्मान रथ’’ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Spread the love

संतकबीरनगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद में शतप्रतिशत मतदान के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने जनपद में स्वीप कार्यक्रम (मतदान के प्रति आम जनमानस को जागरुक एवं उत्साहित करना) के अन्तर्गत ‘‘दिव्यांग सम्मान रथ’’ को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी 09 विकास खण्डों में जा रहे ‘‘दिव्यांग सम्मान रथ’’ रथ के भ्रमण से दिव्यांग मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं को आगमी 03 मार्च 2022 को मतदान बूंथों पर जाकर अपना वोट डालने के प्रति उत्साह एवं प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने जनपद में शतप्रतिशत मतदान के दृष्टिगत इस तरह की पहल की जा रही है। सभी विकास खण्डों के प्रत्येक ग्रामों, नगर पालिका, नगर पंचायतों में जाकर दिव्यांग मतदाताओं सहित अन्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किये जाने का यह प्रयास सराहनीय है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के 754 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 683 ग्रामों में दिव्यांग मतदाता हैं, जिनको निर्भयता पूर्वक एवं निष्पक्ष रूप से शतप्रतिशत मतदान कराने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसीक्रम में उन्होंने बताया कि नगर पालिका के 25 वार्डों मे 208 दिव्यांग मतदाता सहित नगर पंचायत मेंहदावल में 94, बखिरा में 50, बेलहर में 44, हरिहरपुर में 27, मगहर में 85 दिव्यांग मतदाता हैं। ‘‘दिव्यांग सम्मान रथ’’ के भ्रमण से मतदान के प्रति दिव्यांग मतदाताओं में उनके मताधिकार का महत्व और सम्मान का बोध होगा।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी/मतदान कार्मिक अधिकारी एस.एन. श्रीवास्तव, प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव, प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी नमन, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, ईओ नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, डी.पी.आर.ओ. राजेन्द्र प्रसाद, डी.पी.ओ. श्वेता त्रिपाठी, समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सभी खण्ड विकास अधिकारीगण एवं अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon