बहराइच । भाजपा व अपना दल (एस) एवं भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी रामनिवास वर्मा ने क्षेत्र भर्मण कर लोगों से जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में बघौरा,पटना, भगवानपुर करिनंगा,हथियाबोझी, सहित कई गांव जनसंपर्क करते हुए जनता से मिलकर मिशन 2022 के फतेह करने के लिए आशीर्वाद रूपी वोट मांगा। और जनता से वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद जो काम 10 साल से जो विकास कार्य नहीं हुआ है वह सभी विकास कार्य काम को करवाने का आश्वासन दिया। प्रत्याशी ने कहा की सभी जनता के सुख दुख में हमेशा शामिल रहूंगा।अपना दल (एस) के जिला मीडिया सचिव श्याम कुमार मिश्रा ने बताया की जनसंपर्क के दौरान, पंकज कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष गिरीश पटेल अपना दल (एस), संजय साहू, डॉ लालता प्रसाद वर्मा, पेशकार पटेल, प्रमोद पटेल, सौरभ वर्मा, ऊसा शर्मा, अनिल कुमार मिश्रा ,राजकुमार वर्मा भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष रुपईडीहा, अरविंद चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष रजवापुर शोभाराम वर्मा, गणेश शंकर वर्मा, राविज वर्मा, दीपक चौधरी जिला अध्यक्ष छात्र मंच अपना दल (एस) एवं भाजपा व अपना दल (एस) के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित मौजूद रहे।
भाजपा एवं अपना दल (एस) संयुक्त प्रत्याशी ने क्षेत्र में किया जनसंपर्क।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।