रिपोर्टर-अम्बरीष शर्मा
सिसवां,महराजगंज।सपा जिलाध्यक्ष आमीर हुसैन और पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश यादव जैसे बड़ी हस्तियों ने जनपद के 317, सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी, सुभासपा, जनवादी पार्टी (सो), अपना दल (क) गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी व पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में जिले के तमाम समाजवादी दिग्गजों ने चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में पार्टी नेता और कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार को जिताने हेतु रात-दिन एक कर दिए हैं और गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर साइकिल चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील करते हुए आम जनता से जनसंपर्क कर रहे हैं।सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन,सपा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश यादव जिले भर के तमाम दिग्गज नेताओं के नेतृतव में जोरदार प्रचार अभियान चलाया गया। सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं संग कई गांवों का दौरा किया और जनता से वोट के रूप में उनका आशीर्वाद मांगा। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार व गठबंधन प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को मिल रहा लोगों का खूब समर्थनसुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में सपाइयों का चुनाव प्रचार आभियान पूरे क्षेत्र में चरम पर है। सुशील कुमार टिबड़ेवाल के जनसंपर्क के दौरान कई जगहों पर जनता का जयघोष भी सुनाई दे रहा है। सुशील कुमार टिबड़ेवाल की साफ सुथरी छवि को लेकर जनता भी उत्साहित नजर आ रही है और विधानसभा चुनाव में उनको वोट करने का आश्वासन दे रही है।जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से मिलते सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल317, सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में गुरूवार को ग्राम सभा पिपरिया, ग्राम सभा भेड़िया, ग्राम सभा मोजरी, ग्राम सभा विशुनपुरा, ग्राम सभा खोनहौली, ग्राम सभा जैश्री समेत दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क अभियान जारी है। घर-घर, गांव-गांव पहुंच रहे सपा गठबंधन प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवालसमाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन, सपा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में चलाये जा रहे प्रचार अभियान के दौरान बिंदु कन्नौजिया, युवजन सभा के ज़िला अध्यक्ष अमरजीत साहनी के अलावा दिग्विजय गुप्ता, सिंटू यादव, धीरज यादव, रितिक, रोशन पासवान, रवि प्रताप यादव,संदीप गुप्ता, दिनानाथ पांडेय, रवि गुप्ता, जमालुद्दीन, दुर्गेश चौधरी, देवेन्द्र भारती, गोपाल भारती, सिंहासन पासवान, दुख्खी भारती, मीना भारती, सहोदरा देवी समेत कई लोग मौजूद रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।