Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार के दौरान फरेंदा पुलिस की चेकिंग मे मिला लाखों रुपयों का भण्डार

Spread the love

रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान

फरेंदा,महाराजगंज।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को मद्देनजर प्रचार प्रसार अपने चरम सीमा पर है चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जुटी पुलिस को अवैध रूप से नकदी लाने ले जाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। फरेंदा पुलिस द्वारा लाखों रुपयों की एक बड़ी गड्डी हासिल कर लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है पुलिस की चेकिंग के दौरान बुधवार की दोपहर फ्लाइंग टीम( उड़न दस्ते) द्वारा बनकटी- बृजमनगंज मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल की डिक्की से 7 लाख10 हजार रुपए बरामद किया गया है। पुलिस बाइक सवार को बाइक सहित फरेंदा थाने ले आई। पुलिस ने युवक से रुपए के बारे में पूछताछ किया लेकिन वह उसका विवरण नहीं बता सका। मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिये गये व्यक्ति ने अपना नाम शिव शंकर वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी मोहाना बाजार थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर बताया है। सूचना पर सहायक व्यय पर्यवेक्षक पहुंच कर नियमानुसार नोटों की गिनती का वीडियो ग्राफी कराते हुए कार्यवाही कर नियमानुसार पैसा ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है।अत्यधिक नोटों की गड्डियों के मिलने के संबंध में उड़न दस्ते की टीम के उप निरीक्षक विशाल सिंह ने बताया है कि पर्याप्त सबूत उपलब्ध न कराने पाने के चलते नगदी धनराशि को नियमानुसार कार्रवाई कर ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है। उक्त कार्रवाई के दौरान उड़नदस्ता की टीम के मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।और कार्यवाही हेतु नई रणनीति बनाई जा रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon