कुए के स्लैब टूटने से हुई हादसा
मनाई जा रही थी हल्दी की रस्म
रिपोर्ट-अरविंद कुमार
कुशीनगर।जनपद कुशीनगर में एक बड़ा हादसा सामने आया है जिसमें मांगलिक कार्यक्रम के दौरान अचानक स्लेव टूटने से उस पर खड़े करीब दो दर्जन लोग कुएं में गिर गए जिनमें महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई।

कुशीनगर जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र अंतर्गत पडरौना खड्डा मार्ग पर स्थित नौरंगिया स्कूल टोला पर रहने वाले परमेश्वर कुशवाहा के बेटे की गुरुवार को शादी तय है बुधवार की रात हल्दी की रस्म निभाई जा रही थी परिवार और पास पड़ोस की महिलाएं गांव के कुए पर मटकोर करने गई थी इसी दौरान कई बच्चे भी उनके साथ भी थे मटकोर का कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान यह हादसा हुआ कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग कुएं की जगत और उस पर रखे चले पर चढ़ गए ज्यादा भार बढ़ने से अचानक टूट गया कुएं की जगत पर खड़े बच्चे और महिलाएं कुएं में गिर गई जिससे 13 लोगों की मौत हो गई हादसे में मरने वालों मैं महिलाएं वह बच्चियां हैं इस हादसे में कुछ लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके पर पहुंचे नेबुआ नौरंगिया पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी कुए से कई लोगों को निकाला गया बच्चों और महिलाओं की मौत की खबर से पूरे इलाके में कोहराम मच गया जिले के डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए देर रात तक सभी सव को बाहर निकाला गया और शव को पीएम भेज दिया गया
इस हादसे पर पूरे क्षेत्र में मातम व्याप्त है
कुशीनगर में हुए इस बड़े हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है उन्होंने कुशीनगर जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य उचित ढंग से संचालित करने और घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा