जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं में देखा गया काफी उत्साह
संतकबीरनगर।जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर 3 मार्च को मतदान होना है समाजवादी पार्टी ने खलीलाबाद विधानसभा सीट से विधायक जय चौबे को अपना उम्मीदवार बनाया है नामांकन के बाद जय चौबे का काफिला उजियार क्षेत्र के दर्जनों गांव में पहुंचा लोगों के बीच पहुंचकर जय चौबे ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की जय चौबे के काफिले के साथ लोगों का हुजूम देखने को मिला कार्यकर्ता एक सुर में समर्थन देते हुए।

नेता जय चौबे के साथ विभिन्न गांव में दौरा करते हुए आगे बढ़ते रहें। आपको बता दें कि पूरा संत कबीर नगर जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां गर्म हो गई है टिकट मिलने के बाद विधायक जय चौबे का काफिला उजियार क्षेत्र में पहुंचा तो कार्यकर्ताओं का हुजूम लग गया हर तरफ जय जय के नारे के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक जय चौबे को एक बार फिर से 313 विधानसभा खलीलाबाद से विधायक बनाने के लिए लोगों से जन समर्थन की अपील की. जैसे ही विधायक जय चौबे का काफिला उजियार क्षेत्र में पहुंचा तो कार्यकर्ताओं ने अपने महबूब नेता जय चौबे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

जय चौबे ने आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान भूअरिया चौराहा,थुरण्डा, देवरिया लाला,बसडीला,बजहरा, सहित उजियार क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा किया काफिले के साथ पहुंचे जय चौबे का जहां लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया उजियार के जनता ने अपने महबूब नेता जय चौबे को एक बार फिर मजबूत बनाने का वादा किया। जय चौबे ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने किसान की 2022 तक आय दुगनी की बात कर रही थी लेकिन किसान एक वर्ष से अधिक समय तक धरना प्रदर्शन,आंदोलन करते रहे कितने किसान मारे गये,लेकिन किसानों की आय दोगुनी नही हुई।यह उमड़ा हुआ जनसैलाब बता रहा है कि खलीलाबाद के साथ साथ उत्तर प्रदेश की जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। उन्हीने आगे कहा कि संत कबीर नगर जिले की तीनों सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा होगा और अखिलेश यादव अबकी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। जय चौबे ने कहा कि अगर सभी वर्गों का स्नेह और आशीर्वाद मिला तो अपने विधानसभा क्षेत्र को और आगे ले जाने का काम करूंगा।
More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश