Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

सपा के व्यापार सभा के सचिव समेत सैकड़ो कार्यकर्ता बसपा में शामिल ।

Spread the love


304 बाँसी से बसपा प्रत्याशी आर0एस0पाण्डेय के सानिध्य में ग्रहण की बसपा की सदस्यता ।


लगातार बसपा के बढ़ रहा जन-समर्थन

सिद्धार्थनगर(बाँसी): विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत जनपद में छठे चरण में होने वाले मतदान के मद्देनजर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने विधानसभा में जनसम्पर्क तेज़ कर दिया है ,वही स्पा से कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों का बसपा का भारी जन-समर्थन देख अपनी पार्टी से बसपा में आने का क्रम जारी है । जिसके क्रम में बाँसी 304 विधानसभा में सपा से लगभग सैकड़ो कार्यकर्ता/पदाधिकारी द्वारा बसपा की सदस्यता ग्रहण कर ली गई ।      जैसा कि मालूम हो कि बाँसी 304 विधानसभा से बसपा ने राधेश्याम पाण्डेय (आर0एस0पाण्डेय) को अपना प्रत्याशी बनाया है,जिन्हें विधानसभा से भारी जन समर्थन मिल रहा जिसके  क्रम में बाँसी के बसपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के जिला सचिव आयूब खान  सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक सहित बसपा प्रत्याशी आर0एस0पाण्डेय के सानिध्य में बसपा की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी बस्ती मंडल पी0आर0आज़ाद सहित भरत लाल निषाद,रामनयन आनंद शमीम अहमद,आशीष कुमार गौतम ,सत्येंद्र कुमार गौतम ,मो0कैफ, इसरार अहमद,चन्द्रभान मिश्रा सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ एवं समर्थक उपस्थित रहे                  इस अवसर पर बसपा प्रत्याशी 304 विधानसभा बाँसी राधेश्याम पाण्डेय ने कहा कि आज जो भी पदाधिकारी/सदस्य बसपा में शामिल हुए है उनका इस परिवार में हार्दिक स्वागत है साथ ही सभी सदस्यों से ये आग्रह है कि सभी सदस्य बिना समय गवाए क्षेत्र में जन-सम्पर्क कर लोगो को बसपा के नीतियों से रूबरू कराते हुए उनका आशीर्वाद स्वरूप जो समर्थन मिल रहा उसमे हमारा सहयोग करते हुए प्रदेश में बहन सुश्री मायावती जी को एक बार पुनः मुख्यमंत्री बनाये ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon