Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता ने निचलौल स्थित घोड़हवा मे फीता काटकर कार्यालय का किया उद्घाटन

Spread the love

रिपोर्ट-औरंगजेब शेख महराजगंज

निचलौल-महराजगंज। जनपद महाराजगंज के निचलौल में सिसवा विधान सभा के चुनाव 2022 के मद्देनजर निचलौल क्षेत्र घोड़हवा अंर्तगत आम आदमी पार्टी ने कार्यालय के उद्घाटन किया गया।जिसमे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता ने फीता काटकर कार्यालय के शुभारंभ किया।और चुनाव की सर गरमी को देखते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला और जनता के समक्ष स्नेह एवं काफी प्यार देखने को मिला।पशुपति नाथ ने बताया कि पार्टी दिल्ली माडल के तरह ही सिसवा विधान सभा में चुनाव जीतकर पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए विधायक के रूप में एक बार चुनकर जनता के लिए हितकर साबित करेगी।और भ्रष्ट सरकार के खिलाफ चुनाव जीतने के बाद से हर एक व्यक्ति को दस लाख रोजगार देने का भी वादा किया।तो वही दूसरी ओर सिसवा विधान सभा प्रत्याशी रामकुमार पटेल जी ने बताया कि आम आदमी पार्टी एक समाज के सभी वर्ग के लोगो की पार्टी है। यह पार्टी सिर्फ जुमलेबाजी नही करती बल्कि करके दिखाने में विश्वास करती है।चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी का सबसे पहला कार्य गडौरा चीनी मिल जो काफी सालों से बंद है।उसको 24घंटे के अंदर भुगतान करवाने का कार्य करेगी।और साथ ही साथ यह भी बताया कि सिसवा विधान सभा में जितनी समस्याएं है। उन सबको दूर किया जाएगा।और साथ ही साथ पार्टी की जो भी योजनाएं है।दिल्ली माडल ही के तरह कार्य करेगी।महंगाई को दूर करने का कार्य करेगी।पुराने बिजली बिल माफ किया जाएगा। पांच हजार बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिया जायेगा।महिलाओं को एक हजार रूपए प्रति महीने देने का वादा किया किसानों की कर्ज माफी सर्व प्रथम मुद्दा मेरा रहेगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon