Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

गले में सांप लपेट कर रहा था डांस, डसने से गई जान दोस्त

Spread the love

के जन्मदिन पर देवापार गया था युवक, मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हुई मौत

धनघटा,संतकबीरनगर। महुली क्षेत्र के पानाराम के रहने वाले एक युवक की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक अपने दोस्त के जन्मदिन के कार्यक्रम में शनिवार देर शाम देवापार गांव गया था, जहां सांप की माला पहनकर डीजे पर नाच रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि सांप के डसने की वजह से वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे परिजन सीएचसी नाथनगर से जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज ले गए थे।
क्षेत्र के पानाराम निवासी 20 वर्षीय संजय कुमार यादव पुत्र विश्वनाथ यादव को सांप पकड़कर अपने पास रखने का शौक था। शनिवार देर शाम को वह देवापार में दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था। ग्रामीणों ने बताया कि संजय गले में सांप की माला पहनकर डीजे की धुन पर नाच रहा था। उसी दौरान उन्हें सांप ने डस लिया। जिससे वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। कार्यक्रम में मौजूद लोग उन्हें आनन- फानन में सीएचसी नाथनगर ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी हालत में सुधार होता नहीं देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में संजय की मौत हो गई। परिजन शव लेकर गोरखपुर से चल दिए। परिजनों ने सर्प दंश से मौत होने की सूचना से इनकर किया है। वहीं, नाथनगर सीएचसी के डॉक्टर वाईपी सिंह ने बताया कि युवक को सांप ने डसा था। उसे एंटी स्नेक वेनम का डोज देकर जिला अस्पताल रेफर किया गया था।

[horizontal_news]
Right Menu Icon