के जन्मदिन पर देवापार गया था युवक, मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान हुई मौत
धनघटा,संतकबीरनगर। महुली क्षेत्र के पानाराम के रहने वाले एक युवक की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक अपने दोस्त के जन्मदिन के कार्यक्रम में शनिवार देर शाम देवापार गांव गया था, जहां सांप की माला पहनकर डीजे पर नाच रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि सांप के डसने की वजह से वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे परिजन सीएचसी नाथनगर से जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज ले गए थे।
क्षेत्र के पानाराम निवासी 20 वर्षीय संजय कुमार यादव पुत्र विश्वनाथ यादव को सांप पकड़कर अपने पास रखने का शौक था। शनिवार देर शाम को वह देवापार में दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था। ग्रामीणों ने बताया कि संजय गले में सांप की माला पहनकर डीजे की धुन पर नाच रहा था। उसी दौरान उन्हें सांप ने डस लिया। जिससे वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। कार्यक्रम में मौजूद लोग उन्हें आनन- फानन में सीएचसी नाथनगर ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी हालत में सुधार होता नहीं देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में संजय की मौत हो गई। परिजन शव लेकर गोरखपुर से चल दिए। परिजनों ने सर्प दंश से मौत होने की सूचना से इनकर किया है। वहीं, नाथनगर सीएचसी के डॉक्टर वाईपी सिंह ने बताया कि युवक को सांप ने डसा था। उसे एंटी स्नेक वेनम का डोज देकर जिला अस्पताल रेफर किया गया था।



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा