सन्त कबीर नगर – सामुदायिक शौचालयो के संचालन की मिली जिम्मेदारी को स्वयं सहायता समूह गंभीरता से ले । संचालन मे जरा भी लापरवाही न होने दे , खुले मे शौच मुक्त भारत के क्रम मे सामुदायिक शौचालयो का संचालन किसी समयावधि मे नही बंधा है । सामुदायिक शौचालयो का बेहतर संचालन ग्राम पंचायत के स्वच्छता के प्रति जागरूकता की पहचान है । इससे ग्राम पंचायत का मान बढ़ेगा , वहां का शुद्ध वातावरण होगा , लोगो के नजरो मे आदर्श गांव होगा । सामुदायिक शौचालयो के रहते अगर खुले मे शौच जाया जा रहा है तो इसकी जवाबदेही स्वयं सहायता समूह की होती है । दिशा निर्देश के क्रम मे उक्त बाते स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के जिला सलाहकार के सी मिश्र ने कही । उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत बनाने के क्रम मे सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले मे शौच मुक्त अभियान के क्रियांवयन मे सभी को भागीदार बनना चाहिए , अपनी जवाबदेही तय करनी चाहिए , लोग गम्भीर होंगे तो कर्मी मजबूर होंगे । जिस तरह से विकास की धारा गांव से होकर गुजरती है उसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य गांवो से ही पूरा होगा । स्वच्छ भारत मिशन केवल एक योजना नही है यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रति सच्चा श्रद्धांजलि है । जिन्होने अंग्रेजो कि दासता से मुक्त कराकर लोकतांत्रिक देश दिया है ।
सामुदायिक शौचालयो के संचालन मे स्वयं सहायता समूह की निगरानी अहम दे विशेष ध्यान – के सी मिश्रा

More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।