मिहीपुरवा, बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के नैनिहा जंगल में शनिवार को किसी महिला ने नवजात को फेंक दिया। पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया है।कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से नानपारा लखीमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग निकला है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के नैनिहा जंगल के रास्ते में शनिवार को राहगीर आवागमन कर रहे थे। तभी एक बच्चे के रोने की आवाज आई। इस पर राहगीरों ने मौके पर जाकर देखा तो नवजात रो रहा था। इस पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह ने बताया कि महिला आरक्षी नीतू मिश्रा के साथ सभी घटनास्थल पहुंचे। नीतू ने नवजात बालिका को गोद में लिया। इसके बाद उसे सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया। यहां हालत में सुधार होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नवजात बालिका के मिलने की जानकारी 1098 के साथ सीडब्ल्यूसी को भी दी गई है।लोकलाज तो नहींनैनिहा जंगल में नवजात बालिका को फेंकने की यह दूसरी घटना है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बालिका के जन्म लेने या किसी अविवाहित ने लोकलाज़ के भय से नवजात को फेंक दिया है। जिससे जंगली जीव उसका शिकार कर सकें, लेकिन जीवन को कोई नहीं टाल सकता है।
जंगल में नवजात शिशु को फेंका, भर्तीराहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती, सीडब्ल्यूसी को दी जानकारी



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा