पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने मतदातातओं से की मारिया शाह को जिताने की अपील ।
मिहींपुरवा/बहराइच- जनपद में हो रहे विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं को रिझाने का दौर जारी है इसी क्रम में मटेरा विधानसभा की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मारिया शाह के समर्थन में क्षेत्र के कई दिग्गज नेता मैदान में उतरे।मटेरा विधानसभा की बात करें तो यहां मुक़ाबला बड़ा दिलचस्प है एक ओर भाजपा प्रत्याशी अरुणवीर सिंह की पुत्रवधू जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान है तथा भाजपा संगठन पूरी ताकत के साथ भाजपा प्रत्याशी को जिताने में जुटा है वही दूसरी ओर जनपद के दिग्गज नेता स्वर्गीय डाक्टर वकार अहमद शाह की पुत्रवधू मारिया शाह की सौम्य शालीन एवं शिक्षित महिला की छवि सपा की ताकत बन रही है।शुक्रवार को मटेरा विधानसभा के सोहरवा में कार्यकर्ताओं संग बैठक कर सपा प्रत्याशी मारिया शाह ने क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद, समर्थन एवं मत मांगा। इस मौके पर पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने समाजवादी पार्टी की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में ही सभी वर्गों का हित सुरक्षित है उन्होंने सभी लोगों से मारिया शाह के पक्ष में मतदान कर सपा को जिताने की अपील की।सपा कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलाने को कहा।सपा जिलाध्यक्ष रामहर्षयादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जनहित के जो कार्य हुए हैं वैसा किसी भी सरकार में नहीं हुए उन्होंने कहा कि सभी सभी लोग आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी को जिताने में जुटे।इस मौके पर सपा नेता अब्दुल मन्नान, जफरउल्ला खां, मेराज अहमद, सलीम शेरवानी, मोहम्मद रशीद, अंसार अहमद, तौफीक अहमद छोट्टन पूर्व प्रधान रायपुर समेत क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।