Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पाचवे दिन 37 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल पांच दिनों में 76 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Spread the love

कैंपियरगंज तीन सदर सात ग्रामीण सात चिल्लूपार तीन पिपराइच एक खजनी सात सहजनवा चार बांसगांव दो चौरीचौरा तीन ने किया नामांकन

गोरखपुर। नौ विधानसभाओं में आज बुधवार को 37 प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभावार में अपना अपना पर्चा दाखिल किया 27 प्रत्याशी /उम्मीदवारों ने अपना पर्चा खरीदा 5 दिनों में 76 प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभावार पर्चा दाखिल किया 279 पर्चा पांच दिनों में खरीदे जा चुके हैं आज बुधवार को 37 प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल किए कैंपियरगंज विधानसभा से चंद्रप्रकाश बीएसपी काजल निषाद सपा मुनीब निर्दल सहजनवा से प्रशांत राम त्रिपाठी लोक कल्याण पार्टी मनोज कुमार विकासशील पार्टी मनोज यादव कांग्रेस राजेश शुक्ला निर्दल पिपराइच सुमंत कांग्रेश चौरीचौरा प्रशांत सिंह निर्दल रामनाथ वीआईपी रमेश प्रसाद जन अधिकार पार्टी चिल्लूपार चिंतामणि पांडेय भारतीय एक्लबय पार्टी सूरज कुमार आम आदमी पार्टी रविंद्र जन अधिकार पार्टी बांसगांव संजय कुमार सपा श्रवण कुमार निर्दल खजनी से श्री कृष्ण निर्दल दीनबंधु आम आदमी पार्टी अनीता बहुजन मुक्ति अधिकार पार्टी विद्यासागर छोटी श्री राम चौहान राजकुमार रुपावती सपा शहर विधानसभा अजय श्रीवास्तव राष्ट्रीय समाज पार्टी आदित्यनाथ भाजपा सरवन अली सरवन पार्टी मेवालाल निर्दल सीमा गौतम निर्दल संत धरमवीर आकाश ग्रामीण से हरिराम निर्दल रुदल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी दारा सिंह निषाद बीएसपी विनय निर्दल श्री नारायण विश्वकर्मा बहुजन मुक्ति हरसेवक मौलिक अधिकार पार्टी घनश्याम निर्दल ने पर्चा दाखिल किया।आज कैम्पियरगंग से 2 पर्चा सदर से 6 ग्रामीण से 3 चौरीचौरा 2 चिल्लूपार 1 पिपराइच 6 सहजनवा 1 बांसगांव 2 खजनी 4 पर्चे खरीदे गए। 5 दिनों में नौ विधानसभाओं में अब तक 76 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है और 279 प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधि ने पर्चा खरीद है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon