Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एडीएम व एएसपी ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं नामांकन कक्षों में नामांकन प्रक्रिया के सुचारू संचालन व्यवस्था का किया निरीक्षण

Spread the love

संत कबीर नगर में नामांकन के पॉचवें दिन कुल 16 प्रत्याशियों ने किया नामांकन।

संत कबीर नगर । 9 फरवरी 2022 जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नामांकन प्रक्रिया के पॉचवें दिन कुल 16 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तथा 10 लोगो ने नामांकन पत्र लिया। 313-विधानसभा खलीलाबाद से कॉग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अमरेन्द्र भूषण, पीस पार्टी के प्रत्याशी डा0 मो0 अयूब, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आफताब आलम, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के प्रत्याशी गिरजाशंकर चौरसिया एवं निर्दल प्रत्याशी के रूप श्यामलाल, सत्यनारायण तथा रविन्द्र कुमार यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 312 विधानसभा मेंहदावल से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जयचन्द (जयराम पाण्डेय), लोक शक्ति पार्टी के प्रत्याशी शक्ति प्रसाद, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश कुमार पाण्डये एवं निर्दल प्रत्याशी सद्दाम हुसैन तथा शंकर प्रसाद ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 314-(अ0जा0) विधानसभा धनघटा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गणेश चौहान, कॅाग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शांति देवी, जन अधिकारी पार्टी के प्रत्याशी डा0 नरेन्द्र देव एवं यशवंत चौहान ने निर्दल के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के पॉचवें दिन 312-मेंहदावल विधानसभा हेतु नीलम चतुर्वेदी ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र लिया, 313-खलीलाबबाद विधानसभा हेतु दिलशाद अफसर इण्डियन नेशनल कॉग्रेस, अब्दुल कलाम समाजवादी पार्टी, जुबेद अहमद समाज सेवा पार्टी, कोमल यादव समाजवादी पार्टी, अखिलेश कुमार मौलिक अधिकार पार्टी, शबीहा खातून इण्डियन नेशनल कॉग्रेस एवं अफसर यू अहमद ने निर्दल प्रत्याशी के रुप में पर्चे लिये। 314-धनघटा (अ0जा0) विधानसभा हेतु संतोष बहुजन समाज पार्टी एवं अमृत कुमार कन्नौजिया विकासशील इंसान पार्टी से नामांकन पत्र लिया। नामांकन के पॉचवे दिन उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं नामांकन कक्षों में नामांकन प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, कोविड प्रोटोकॉल एवं कानून व्यवस्था आदि से सम्बंधित स्थितियों का जायजा लिया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon