मिहींपुरवा / बहराइच । क्रिकेट के खिलाड़ियों द्वारा स्वरकोकिला लता मंगेशकर की याद में सृद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखने के बाद शीतकालीन ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ मोतीपुर स्थित सिचाई कालोनी में हुआ उद्घाटन समाजसेवी और सांसद प्रतिनिधि के रूप में धीरज गोंड ने किया इस अवसर पर कार्क्रम के व्यवस्थापक विकास गोंड और संयोजक सुमित गोंड मौजूद थे , मोतीपुर प्रीमियर लीग में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमे विजेता टीम को 5100 रुपये एवं उपविजेता टीम 2100 रुपये बतौर पुरस्कार दिया जायेगा इसके अतिरिक्त ट्रॉफी और शील्ड भी खिलाडियों को दिए जायेंगे लीग के पहले दिन मिहींपुरवा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण को चुना बैटिंग करते हुए दूसरी टीम संत पीटर क्रिकेट क्लब ने 140 रनो का लक्ष्य 10 ओवर में दिया परन्तु मिहींपुरवा क्रिकेट क्लब दिए गए लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। अध्यक्ष अन्नू यादव ने अम्पायर की जिम्मेदारी राजकुमार और सिरिल रोहित को दी। मैच को देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
भगवानदास मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारम्भ



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि