मुन्ना अंसारी जिला संवाददाता महराजगंज
महराजगंज।विधानसभा चुनाव की बढ़ी सरगर्मी और उम्मीदवारों क तापमान ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा के रख दिया था भाजपा की सूची जारी होते ही भारतीय जनता पार्टी के प्रतिद्वंद्वी सपा पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारो की लिस्ट घोषित कर दिया पूर्व विधायक कौशल किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को नौतनवा से प्रत्याशी बनाया हैमिली जानकारी के अनुसारपुरन्दरपुर महराजगंज समाजवादी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, नौतनवा। विधानसभा से कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, सिसवा से सुशील टिबड़ेवाल व पनियरा से कृष्णभान सिंह सैथवार बने उम्मीदवार, सदर व फरेंदा सीट को लेकर अब भी ब्रेक लगा हुआ हैसुत्रों की माने तो बाकी बचेंउम्मीदवारों की सूची बहुत जल्दी जारी कर देगीसमाजवादी पार्टी ने महराजगंज जनपद के तीन विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। सिसवा पनियरा से सपा ने नये चेहरे को मौका दिया है। जबकि नौतनवा से पुराने चेहरे कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पर ही विश्वास जताया है। सदर व फरेंदा में उम्मीदवारों की घोषणा न होने से प्रत्याशियों में असमंजस बरकरार हैं। तीन सीटो पर सपा प्रत्याशियों की घोषणा से राजनीतिक विद्वान अब जय विजय का समीकरण लगाने में जुट गए हैं।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि