ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन व पुलिस
मिहींपुरवा बहराइच ।थाना मोतीपुर अंतर्गत ग्राम सभा हसुलिया के रहने वाले 35 वर्षीय तीरथ पुत्र टेंगन विगत 30 जनवरी को नहर पर नहाने गए था दुर्घटनावश पैर फिसलने से नहर में डूब गए थे ग्रामीणों व परिवार जनों की काफी खोजबीन के बाद उनका पता नहीं चल सका था परिवार वालों ने उनके मिलने की आशा छोड़ दी थी लेकिन आज दिन रविवार को गोपिया सरयू बैराज साइफन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा उस लाश को पानी में तैरते देखा गया। सूचना पर परिजन व मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से नाव द्वारा मृतक की लाश को बाहर निकाला गया। इस घटना से परिजन काफी दुखी है पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।