सत्या शाही
गोला गोरखपुर ।क्षेत्र के ददरी गांव में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग की गोष्ठी में नरहरपुर स्टेट मंडल की महिला मोर्चा की अध्यक्षा सत्या शाही ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी चुनाव धर्म और अधर्म के बीच लड़ा जाने वाला युद्ध है, धार्मिक शक्तियों का पराभव,राष्ट्र को कमजोर करता है, राष्ट्र को कमजोर करने वाली शक्तियों का मजबूत होना आने वाली पीढ़ीयो के हित मे नहीं है, ये चुनाव मात्र एक चुनाव नहीं, एक सरकार नहीं बल्कि भारत का भविष्य तय करने जा रहा है, सकारात्मक दृष्टिकोण से लिया गया आप का निर्णय राष्ट्र के निर्माण मेमहत्वपूर्ण दिशा तय करेगा।यह समय घर बैठने का नहीं,ये अमर शहीदों के सपनों के ‘भारत निर्माण’ का समय है। शक्तिशाली भारत के निर्माण में आप का सहयोग अपेक्षित एवं निवेदित है।राष्ट्रहित में मतदान करें।आपका एक एक मत बहुमूल्य है। कार्यक्रम को निलम, अर्चना, लक्ष्मी, आदि महिला नेत्रियों ने संबोधित किया।संचालन आशुतोष द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से करुणेश, आत्मा सिंह, उमेश, शाम्भवी नंदन पाण्डेय, मदन , शशिमौल , मनीष शाही, संतोष गौतम, सहित सौकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।