Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

शासन की हनक कहें या सीएमओ की मेहरबानी धड़ल्ले से चलाया जा रहा है पवनदीप हॉस्पिटल

Spread the love

रिपोर्टर-श्याम सुंदर पासवान

नौतनवा-महाराजगंज।जिले के नौतनवां तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रतनपुर के खोरिया पक्की सड़क मार्ग पर पवनदीप हॉस्पिटल फर्जी तरीके से चलाया जा रहा है उक्त हास्पिटल चर्चा या यूं कहें कि उसका का बोल बाला लगभग 2 महीनों से चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि वहां जो डॉक्टर बैठते हैं उनका नाम बुध सागर यादव है वह 12वीं कक्षा तक पढाई किए हैं उक्त डाक्टर नवतनवा क्षेत्र के बसंतपुर के निवासी है इस हॉस्पिटल पर अभी कुछ दिन पहले ही कई महिलाओं की डिलीवरी युक्त ऑपरेशन के साथ साथ आदि प्रकार के आपरेशन किया जाता है लेकिन वहां मौजूद में कोई भी डॉक्टर नहीं रहते हैं सिर्फ एक कंपाउंडर रहते हैं जिसको कोई जानकारी भी नहीं है ना कोई डिग्री है प्राइवेट हॉस्पिटल के कुछ दलाल है जो रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मरीजों को भेजते हैं वही जब पवनदीप हॉस्पिटल के वर्करों से बात किया गया तो वहां मौजूद वर्करों ने बताया कि जब मरीज आते हैं तब मरीजों का इलाज करने हेतु बाहर से डॉक्टर आते हैं ऑपरेशन करके चले जाते हैंऔर वहां हॉस्पिटल में कोई भी डिग्री वाला डॉक्टर नहीं बैठते हैं जिले के सीएमओ साहब को इस हॉस्पिटल के संबंध में अवगत कराया जा चुका है और यह हॉस्पिटल उनके जानकारी में भी है तो मीडिया कर्मियों ने पूछ तो इस हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं था क्यों नहीं है तो वर्करों ने बताया कि जब साहब की जानकारी में है तो क्या होगा रजिस्ट्रेशन अब ऐसे में जिले के आलाधिकारी इन जैसे बिना रजिस्ट्रेशन वाले हॉस्पिटल पैथोलॉजी सेंटर एक्सरे अल्ट्रासाउंड सेन्टर को बन्द नही करवाते है तब तक जनपद में इस प्रकार का माहौल बना रहेगा और यह लोग अपने जेब भरने के चक्कर मे गरीबों के जान के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon