रिपोर्टर- अहमद रजा निचलौल
हरपुर तिवारी महाराजगंज । परतावल विकास खण्ड के हरपुर तिवारी में स्थित आर के इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र/छत्राओं/अध्यापक/अद्यपिकाओ द्वारा मतदाता दिवस बड़े ही उत्साह पूर्वक कोविड-19 के निर्देशो का पालन करते हुए मनाया गया। जिसमे मेहदी रखना कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहा, छात्राओं ने मेहदी रखकर मतदाताओं को जागरूक किया। मेहदी रखने वाली छात्राओं में सगुफ्ता परवीन, शाहीन परवीन, आँचल, बुसरा खान, अंगिरा गुप्ता का विशेष योगदान रहा।वही छात्रों ने तरह- तरह के स्लोगन चार्ट पेपर पर लिखकर मतदातों को जागरूक किया। जिसमे नबी अहमद, प्रिंस पटेल, सारीफ अली, इरफान, समीर, ज़हीर ,गुफरान का विशेष योगदान रहा।विद्यालय के प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान ने छात्र/छत्राओं को मतदाता दिवस से अवगत कराते हुए बताया कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है सभी मतदाताओं को मतदान जरूर करना चाहिए क्योकि लोगो के मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक दीपक कुमार ने छात्र/छत्राओं को शपथ दिलायी कि सभी लोग अपने घरों, आस पड़ोस,गाँव और अपने क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करेंगे तथा मतदाताओं से अपील करेंगे कि ऐसे नेता का चुनाव करे जो धर्म-जाति, भाषावाद, क्षेत्र वाद आदि से उपर उठकर जनता के हित मे कार्य करे और यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि आने वाले 3 मार्च को सभी कार्यो को रोक कर लोग मतदान करने अवश्य जाये ताकि बेहतर लोकतंत्र की स्थापना हो सके।इस अवसर पर रेखा सिंह,सरोज कन्नौजिया, साहिबा, रबीना, जिब्राइल अली, सुधीर पाण्डेय, अजय कुमार, अजमल, महबूब अली आदि अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।