पोस्टकार्ड अभियान का हुआ आगाज
कुशीनगर । जनपद के ब्लॉक विशुनपुरा के ग्राम पंचायत कुरमौल ऊर्फ सोहनपुर में राष्ट्रीय बालिका शिक्षा अधिकार अभियान पूरे देश मे 20 से 30 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पोस्टकार्ड हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कि गई आज विकास खण्ड विशुनपुरा के कुरमौल उर्फ सोहनपुर गांव से सामुदायिक कल्याण एवम् विकास संस्थान कुशीनगर परियोजना मलाला फंड के बैनर तले हुई । पोस्टकार्ड हस्ताक्षर अभियान के तहत देश के सभी जिलों से बालिकाएं अपना हस्ताक्षर युक्त पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजेगी। जिसमे बालिकाओं की शिक्षा एवम् सुरक्षा के लिए उनसे और अधिक प्रावधान किए जाने का अनुरोध किया जाएगा। आर टी ई फोरम के ब्लाक समन्वयक रमाशंकर प्रसाद ने शिक्षा का अधिकार कानून का जिक्र करते हुए बताया कि बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा करके ही देश का विकास का सपना साकार होगा। कुरमौल ऊर्फ सोहनपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ने बताया कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ही बेहतर समाज का निर्माण होगा और बालिकाओं का भी सम्मान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित करना होगा। कार्यक्रम से प्रियंका चौहान कुमारी सुधा, कुमारी अन्नू गौतम संध्या सुष्मिता संजना ज्योति अंजली निशा सलोनी चांदनी लक्ष्मीना संकुन्तला अंनु मुस्कान प्रतिमा बंदना सहित सभी किशोरियों उपाथित रही आदि ने भी बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा पर अपने विचार और सुझावों को साझा किया और मांग कि ( 1 )शिक्षा का अधिकार कानूनों को तिन वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी लड़कियों की पढ़ाई पूरी कराई जाए(2 )12 वी कक्षा तक मुक्त शिक्षा दिया जाए (3 )5 किलोमीटर के दायरे में माध्यमिक विद्यालय का प्रबन्ध किया जाए(4) विघालय आते -जाते समय सुरक्षा की प्रबन्ध किया जाए
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।