पुलिस की भूमिका काबिले तारीफ। विपरीत परिस्थितियों को नियंत्रित करने में सफल रही मोतीपुर पुलिस।
तेंदुऐ के हमले में 4 बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणो के आक्रोश को नियंत्रित करने में निभाई अहम भूमिका।
मिहींपुरवा/बहराइच- कर्तनिया वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत मोतीपुर रेंज के गायघाट एवं नौसर गुमटिहा में लगातार हो रहे आदमखोर तेंदुए के हमले से ग्रामीण काफी भयभीत थे।पिछले एक हफ्ते में आदमखोर तेंदुआ 4 बच्चों को अपना निवाला बना चुका था। लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हो चुका थ। ग्रामीणों के आक्रोश से कभी भी मानव वन्यजीव संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती थी स्थिति को भांपते हुए जिलाधिकारी बहराइच दिनेश चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने नौसर गुमटियां गांव का भ्रमण कर लोगों को संयम बरतने की अपील की। कर्तनिया प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने ग्रामीणों संग जन जागरूकता गोष्ठी कर उन्हें हिंसक वन्य जीवों से बचाए के बचाव के उपाय बताये।अमूमन देखा गया है कि जंगल से सटे गांवो में जब कभी हिंसक जीव के हमले में मानव की जान जाती है तो ग्रामीणो में वन विभाग के प्रति स्वतः आक्रोश पैदा हो जाता है इस आक्रोश के चलते ग्रामीणो एंव वनकर्मियों के बीच भी नोक झोक से इंकार नही किया जा सकता। इस बार की घटना क्रम पर नज़र डालें तो आदमखोर तेंदुए के हमले में मारे जा रहे बच्चों के परिजनों को बिलखता देख ग्रामीणों में तेंदुआ एवं वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था ऐसी परिस्थितियों में मोतीपुर पुलिस के जवानों ने मित्र पुलिस की भूमिका निभाते हुये नौसर गुमटियां एवं गायघाट से सटे गांव शाहपुर कला, लगदिहा, शाहपुर खुर्द, दौलतपुर, बलसिंहपुर, राजापुर, महेशपुर, पकड़िया दीवान आदि गांवों में घर घर पहुंच ग्रामीणों की संवेदनाओं को समझते हुये लोगो से वार्तालाप किया। मोतीपुर पुलिस की कार्यशैली का ही परिणाम रहा कि एक हफ्ते तक संयमित रहकर ग्रामीणो ने तेंदुआ पकड़ने में पूरा सहयोग दिया।एसएचओ मोतीपुर बृजानंद सिंह ने कहा कि तेंदुए के हमले में छोटे बच्चों का इस तरह मारा जाना हृदय विदारक घटना थी जिसे भुलाया नही जा सकता है। जिलाधिकारी एंव एसपी साहब के निर्देश पर हम लोग लगातार गांव मे गश्त कर रहे हैं। उन्होने कहा कि तेंदुआ को पकड़ने में प्रभागीय वनाधिकारी कर्तनिया की महत्वपूर्ण भूमिका से इंकार नही किया जा सकता।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि