बहराइच । सुजौली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बड़खडिया के मजरा आनंदनगर निवासी राजू उम्र 28 वर्ष जलौनी के लिए लकड़ी लेने खेत में मोरहवा गया था जहाँ पेड़ पर चढ़ते समय डाल टूट जाने के कारण युवक राजू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची थाना सुजौली पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है परिवार में पत्नी कांशीला, दो लड़कियां व तीन लड़के के उपर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान जयप्रकाश ने बताया कि मृतक ही अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। ग्राम पंचायत सदस्य कलावती ने बताया की राजू मोची का काम करता था परिवार राजू पर ही आश्रित था अब राजू के चले जाने के बाद पूरा परिवार सड़क पर आ गया है घटना की सूचना स्थानीय लेखपाल अशोक कुमार श्रीवास्तव को भी दे दी गई है
पेड़ की डाल टूटने से युवक की हुई दर्दनाक मौत



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।