संतकबीरनगर।जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में चुनाव से जुड़ी हुई सभी कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराई जा रही है संपन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनआईसी में आज ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ संपन्न | रेंडमाइजेशन के उपरांत समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मशीनों की विधानसभा वार सूची कराई गई उपलब्ध तथा भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद संत कबीर नगर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने की दिशा में उप जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में समस्त कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जा रही है। इस श्रृंखला में आज ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट मशीन का एनआईसी में प्रथम रेंडमाइजेशन उप जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। यहां पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी मौजूद रही। कंप्यूटर के माध्यम से प्रथम रेंडमाइजेशन करने के उपरांत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मशीनों की विधानसभा वार सूची उपलब्ध कराई गई। ज्ञातव्य हो कि जनपद में उप जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चुनाव से जुड़ी हुई सभी कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जा रही हैं। इस अवसर पर हैप्पी राय प्रतिनिधि भाजपा , चंद्र भूषण पांडे प्रतिनिधि सपा,कौशल कुमार चौधरी जिला उपाध्यक्ष सपा,अमित सिंह प्रतिनिधि जिला कांग्रेस पार्टी,रमेश चंद्रा अपर उप जिलाधिकारी, गिरीश सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक,लालचंद नोडल अधिकारी ईवीएम, सूचना विज्ञान अधिकारी चंद्रशेखर यादव, ओम प्रकाश, विनय वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एनआईसी में आज ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ संपन्न

More Stories
विधायक खलीलाबाद व विधायक धनघटा द्वारा विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने ‘‘सेवा पखवाड़ा-2025’’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज भगवान विश्वकर्मा जी व प्रधानमंत्री की जयंती के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का फीता काट कर किया उद्घाटन।
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश