बहराइच। रिसिया के सिक्खनपुरवा गांव निवासी सेना के जवान की एलओसी पर आतंकियों की फायरिंग में दो दिन पूर्व शहीद हो गए थे। दिल्ली से अभी तक शहीद का पार्थिव शरीर नहीं पहुंचा है। वहीं गांव से लेकर जिला मुख्यालय के लोग शहीद की अंतिम झलक लगाने के लिए पलक पांवड़े बिछाए बैठे हैं। बहराइच जिले के रिसिया विकास खंड क्षेत्र के सिक्खनपुरवा गांव निवासी 24 वर्षीय सर्वजीत पुत्र सुरेंद्र सिंह भारतीय सेना में 14वीं बटालियन में तैनात थे। उनकी ड्यूटी जम्मू में एलओसी पर लगी थी। गुरुवार को आतंकियों की फायरिंग में सेना का जवान शहीद हो गया था। सूचना रात में आठ बजे परिवार के लोगों को दी गई। परिवार के लोग रोने लगे।।वहीं शुक्रवार को शहीद का शव दिल्ली पहुंचा।वहां से पार्थिव शरीर घर के लिए रवाना हो गया है। लेकिन दोपहर तक शव घर नहीं पहुंचा है। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए गांव के बाहर और अंदर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। वहीं जिला मुख्यालय पर भी लोग पलक पांवड़े बिछाए हुए हैं। बस शहीद के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी ने बताया कि जवान को सलामी के साथ सेना के बैंड धुन बजाकर अंतिम विदाई दी जाएगी
शहीद के पार्थिव शरीर का जिलेवासियों को इंतजार, सलामी के साथ होगा अंतिम संस्कार



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि