Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला, जिला अस्पताल हुई रेफर

Spread the love

बहराइच। नानपारा रेंज के बेली चौकसाहार गांव निवासी बच्ची दादी के साथ चरपाई पर सो रही थी। वहीं रात 12 बजे तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया।घायल बच्ची को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वन कर्मियों ने मौके का मुआयना कर तेंदुए के हमले की पुष्टि की है। बहराइच वन प्रभाग के नानपारा रेंज का बेली चौकसाहार गांव जंगल से सटा हुआ है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के चौकसाहर गांव निवासी मीना देवी (8) अपनी दादी के साथ शुक्रवार रात को चरपाई पर सो रही थी।रात 12 बजे के आसपास जंगल से निकलकर तेंदुआ आया। तेंदुए ने घर में छलांग लगा दी। इसके बाद तेंदुए ने दादी के पास सो रही बालिका पर हमला कर दिया।बच्ची के शोर मचाने पर परिवार के लोग जागे। सभी ने टॉर्च जलाते हुए हांका लगाया। जिस पर तेंदुआ घर से दीवाल फांदकर बाहर चला गया। हमले में घायल बालिका को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। तेंदुआ के हमले की सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई। वन क्षेत्राधिकारी राशिद जमील टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तेंदुए के हमले की पुष्टि की।संभलकर रहें ग्रामीणवन क्षेत्राधिकारी राशिद जमील ने बताया कि खेत से गन्ने की कटान की जा रही है। जिससे खेत में आने वाले वन्यजीव गांव को जा रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण सतर्क रहें। जिससे हमले होने से बचा जा सके।

[horizontal_news]
Right Menu Icon