नुकसान फसल का मुआवजा लेने वाले किसानों से की गयी खरीद
सहजनवा गोरखपुर-सहजनवा तहसील क्षेत्र में स्थित साधन सहकारी समिति चरवाड़ को धन क्रय केंद्र बनाया गया। जहां केंद्र प्रभारी द्वारा धान खरीद में काफी धांधली करने का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला सचिव आलोक तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने उपजिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय को ज्ञापन सौंपा। और जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग किया।जिला सचिव आलोक तिवारी ने आरोप लगाया है। कि साधन सहकारी समिति चरडाव में आने वाले अधिकतर गांव बरसात के समय मैरुण्ड हो चुके थे। किसानों को बर्बाद फसल का मुआवजा भी डीबीडी के माध्यम से भगतां किया जा चुका है। लेकिन तैनात केंद्र प्रभारी द्वारा मैरुण्ड गांव के किसानों का धान खरीद कर भारी धांधली की गयी है। यदि किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी थी तो धान कहा से आया। किस चीज का मुआवजा दिया गया है। केंद्र प्रभारी जो किसान है उनके धान को खरीद करने से इंकार कर दिया। केवल व्यापारियों का धान खरीद कर काफी भ्र्ष्टाचार किया गया है।जिसकी जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग किया गया है।इस बाबत उपजिलाधिकारी सुरेश राय ने कहा कि शिकायत कि जाँच कराकर केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी।ज्ञापन सौंपने वाले में भूपेंद्र तिवारी सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।