रिपोर्टर-अमित मिश्रा ब्यूरो चीफ कुशीनगर
कुशीनगर। नजदीक आ रहे विधानसभा का चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र मे नेताओ ने कदमताल शुरू कर दिया है। बुधवार को भाजपा नेता संजय गुप्ता कुशीनगर जिले के तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र के मीर बिहार, कताहरीबाग आदि ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क किया जहा लोगो द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। जनसंर्पक के दौरान श्री गुप्ता ने कहा कि कि इस विधानसभा से मेरा पुराना नाता है। पूरे विधानसभा में जन जन से दिल का रिश्ता है। गरीबों की हित में कार्य करते आ रहा हू और आजीवन हम क्षेत्र व क्षेत्रवासियों के हित मे कार्य करते रहेगे। उन्होंने कहा कि हमारे लिए कार्यकर्ता ही सबसे बडी पूजी है कार्यकताओ के लिए हम सड़क से सदन तक लड़ाई लडे है और लड़ते रहेंगे। उन्होंने लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। क्षेत्र के भरपतिया, कहहरिबाग,हरपुर बेलही,समउर बाजार,नीर बिहार, गांगुआ बाजार,लक्ष्मीपुर बाबू, सहित दर्जनो गांवों में जाकर लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की आह्वान किया। इस दौरान कामेश्वर गुप्ता,उमाशंकर सिंह,इंद्रजीत सिंह, संतोष गिरी,सीताराम प्रसाद,जगमोहन गुप्ता, सुग्रीव कुशवाहा, जितेंद्र सिंह, केके गुप्ता, लखि साहू अनिल यादव, आलोक गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे।जनसंर्पक करते तमकुहीराज विधानसभा के भावी प्रत्याशी संजय गुप्ता



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि