Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

तहसील मिहींपुरवा में एचडीएफसी बैंक का हुआ शुभारंभ । 24 घंटे सुविधाएं देने का वादा।

Spread the love

बैंकिंग के साथ साथ निर्धन क्षेत्रों में जनसेवी कार्यक्रम चलायेगा एचडीएफसी बैंक।किसान कर्मचारी व्यापारियों एंव पर्यटको को दी जायेगी विशेष सुविधाएं।

मिहींपुरवा/बहराइच – तहसील मिहींपुरवा अंर्तगत मिहींपुरवा बाजार में एचडीएफसी बैंक का शुभारंभ मिहींपुरवा के वरिष्ठ व्यापारी अजय अग्रवाल, किसान सोमवर्धन पांडेय एंव पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया।शुभारंभ के मौके पर जनपद बहराइच व श्रावस्ती के कलस्टर हेड विमल तिवारी ने कहा कि एचडीएफसी बैंक की ओर से सभी किसान करंमचारियों एंव व्यापारियों को विशेष सुविधायें दी जायेंगी उन्होने कहा कि वन्य क्षेत्र होने के कारण यहां पर्यटको का आवगमन अधिक रहता है पर्यटको हेतु एटीएम खोले गये हैं। इसके अतिरिक्त निर्धन एंव पिछड़े क्षेत्रों में एचडीएफसी टीम जनसेवी कार्यक्रम चलायेगी। ‍बैंक के शाखा प्रबंधक इमराम अली सिद्दीकी ने बैंक परिसर में आये व्यापारियों एंव खाताधारको का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप लोगो हेतु हमारी शाखा में बचत खाता, करंट खाता लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस ग्रोथ लोन, गोल्ड लोन, व्हेकिल लोन, कंज्यूमर लोन, होम लोन, क्रेडिट कार्ड, कैपिटल बिजनेस लोन, किसान गोल्ड कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, मोटर बीमा आदि सुविधायें मौजूद है।इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी अजय अग्रवाल अशोक मदेशिया, किसान सोमवर्धन पाण्डेय, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, प्राचार्या कमलजीत कौर, जनपद बहराइच व श्रावस्ती के कलस्टर हेड विमल तिवारी, ब्रांच मैनेजर इमराम अली सिद्दीकी, बैकअप ब्रांच मैनेजर राजवीर सिंह, कस्टमर केयर एक्स्यूटिव विनय मिश्रा,पर्सनल बैंकर गुलाम सैयद ब्रांच सेल्स ऑफिसर रोहित कुमार अरीबा खान समेत मिहींपुरवा के व्यापारी व सम्मानित लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon