बैंकिंग के साथ साथ निर्धन क्षेत्रों में जनसेवी कार्यक्रम चलायेगा एचडीएफसी बैंक।किसान कर्मचारी व्यापारियों एंव पर्यटको को दी जायेगी विशेष सुविधाएं।
मिहींपुरवा/बहराइच – तहसील मिहींपुरवा अंर्तगत मिहींपुरवा बाजार में एचडीएफसी बैंक का शुभारंभ मिहींपुरवा के वरिष्ठ व्यापारी अजय अग्रवाल, किसान सोमवर्धन पांडेय एंव पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया।शुभारंभ के मौके पर जनपद बहराइच व श्रावस्ती के कलस्टर हेड विमल तिवारी ने कहा कि एचडीएफसी बैंक की ओर से सभी किसान करंमचारियों एंव व्यापारियों को विशेष सुविधायें दी जायेंगी उन्होने कहा कि वन्य क्षेत्र होने के कारण यहां पर्यटको का आवगमन अधिक रहता है पर्यटको हेतु एटीएम खोले गये हैं। इसके अतिरिक्त निर्धन एंव पिछड़े क्षेत्रों में एचडीएफसी टीम जनसेवी कार्यक्रम चलायेगी। बैंक के शाखा प्रबंधक इमराम अली सिद्दीकी ने बैंक परिसर में आये व्यापारियों एंव खाताधारको का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप लोगो हेतु हमारी शाखा में बचत खाता, करंट खाता लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस ग्रोथ लोन, गोल्ड लोन, व्हेकिल लोन, कंज्यूमर लोन, होम लोन, क्रेडिट कार्ड, कैपिटल बिजनेस लोन, किसान गोल्ड कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, मोटर बीमा आदि सुविधायें मौजूद है।इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी अजय अग्रवाल अशोक मदेशिया, किसान सोमवर्धन पाण्डेय, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, प्राचार्या कमलजीत कौर, जनपद बहराइच व श्रावस्ती के कलस्टर हेड विमल तिवारी, ब्रांच मैनेजर इमराम अली सिद्दीकी, बैकअप ब्रांच मैनेजर राजवीर सिंह, कस्टमर केयर एक्स्यूटिव विनय मिश्रा,पर्सनल बैंकर गुलाम सैयद ब्रांच सेल्स ऑफिसर रोहित कुमार अरीबा खान समेत मिहींपुरवा के व्यापारी व सम्मानित लोग मौजूद रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।