विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने की गरज से जिला मजिस्ट्रेट ने की प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक
रिपोर्टर- अमित मिश्रा ब्यूरो चीफ कुशीनगर
कुशीनगर। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से पालन करायी जाए इसमे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से कोई आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाये जाये तो आयोग के निर्देशों के अनुसार संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाये। विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बैठक की जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कडे लहजे मे कहा कि जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। एमसीसी टीम में लगे सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी निर्धारित समय अवधि के भीतर समस्त होर्डिंग आदि हटवाने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित कर लें। डीएम ने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कुशीनगर जनपद में छठे चरण में चुनाव होना है इसलिए सभी अधिकारियों का नैतिक दायित्व है कि अपने कार्य को समय से पूर्ण कर ले ताकि चुनाव के दौरान समस्त चुनाव के कार्य आयोग की मंशा के अनुरूप समयबद्धता के साथ संपन्न हो सके। उन्होंने जनपद में अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य तथा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की गरज से मतदाताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक , संयुक्त मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, अपर जिला अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवी दयाल वर्मा, सभी उपजिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार व अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहे।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।