हरखापुर(बहराइच)। ककरहा रेंज के उर्रा टेपरा गांव में एक ग्रामीण के खेत में विशालकाय अजगर निकल आया। सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को पकड़कर उसे घने जंगल सिघैया में छोड़ दिया है।कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र के ककरहा रेंज अंतर्गत उर्रा टेपरा गांव निवासी सूरज पुत्र राम विलास का खेत कुछ दूरी पर स्थित है। शनिवार सुबह ग्रामीण नित्य क्रिया के लिए खेत को गए। वहां पर एक विशालकाय अजगर दिखा। अजगर को देख सभी ने खेत मालिक को सूचना दी। खेत मालिक ने अजगर निकलने की जानकारी वन विभाग को दी। फारेस्ट गार्ड अमर सिंह, वाचर छोटे लाल सहनी और लोटन मौके पर पहुंचे। सभी ने ग्रामीणों दी मदद से अजगर को काबू में किया। फारेस्ट गार्ड ने बताया कि अजगर को घने जंगल में छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि अजगर 50 किलो वजन का था। लगभग 15 फीट लंबा था।
खेत में निकला विशालकाय अजगर वनकर्मियों ने पकड़कर जंगल में छोड़ा



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि