Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

महामहिम के नाम कांग्रेसियों ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन

Spread the love

संत कबीर नगर।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी अपने-अपने तहसील पर तहसीलदार एवं एसडीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को ज्ञापन दे रहे हैं । इसी कड़ी में जनपद संत कबीर नगर के मेहदावल विधानसभा 312 क्षेत्र से कांग्रेस के प्रबल दावेदार प्रत्याशी सतीश साहनी (फिशरमैन कांग्रेस कमेटी उ०प्र०) ने अपने समर्थकों के साथ महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन । कांग्रेसियों ने बताया कि सहारा और पल्स कंपनियों ने करोड़ों लोगों का पैसा आरडीएफ, एफडी व अन्य योजनाओं में भारी मुनाफे का लालच देकर जमा कराया । गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों ने अपने बेहतर भविष्य, बेटियों की शादी आदि के लिए अपनी मोटी कमाई सहारा में जमा कराई। जो निश्चित मियाद पूरी होने के बाद भी सालों से उन्हें नहीं मिल पा रही है। प्रदेश का कोई ऐसा जिला या क्षेत्र अछूता नहीं है जहां गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों का पैसा सहारा मे ना फंसा हो।निवेशक पिछले चार-पांच साल से लगातार इन कंपनियों के चक्कर लगा रहे हैं। सहारा की शाखाओं में जाने पर वहां मौजूद लोग पैसा मिल जाएगा कहकर इसे टाल देते हैं। पिछली सरकारों ने उन लोगों की कोई सुध नहीं ली । जिनके सहारा व इन कंपनियों में पैसे फंसे हुए हैं, जो उन्हें उनकी जरूरत के समय तो नहीं मिल पाए और जिनके अभी मिलने की कोई संभावना भी नहीं है। सहारा में तो इसी कंपनी के लगभग बारह लाख कर्मचारियों का भी पैसा अभी तक फंसा हुआ है।परंतु सरकार के पास ऐसा कोई डेटा तक नहीं है जिससे यह पता चल सके कि प्रदेश के कितने लोगों का पैसा इन कंपनी में फंसा हुआ है। प्रदेश के लोगों के साथ किए गए इस लूट-खसोट के अनेकों मामले हैं जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है लेकिन सरकार इसे अनदेखा कर रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon