रिपोर्टर – कुलदीप सिंह भदौरिया
कानपुर देहात । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समिति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक विकास भवन में आयोजित की गयी, इस बैठक में जिलाधिकारी को बताया गया कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के पीड़ित मामले जनपद में 162 प्रकरण लंबित है इस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी डीसी गुप्ता को इस लापरवाही पर उनका वेतन रोकने एवं विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर सभी मामले निस्तारण कराये तथा पीड़ित लोगों को लाभ पहुंचायें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला सेवायोजन अधिकारी अंजलि शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी डीसी गुप्ता, आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित