Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

खंड विकास अधिकारी गगहा ने किया गांवों का निरीक्षण!

Spread the love

गोला गोरखपुर । जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर के निर्देशानुसार खंड विकास अधिकारी गगहा सत्य प्रकाश सिंह ने बड़ैला व चौकड़ी गांव का किया अचानक निरीक्षण । निरीक्षण के दौरान शासन द्वारा उक्त गांवों के विकास के लिए योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया। खंड विकास अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि चारागाह की जमीन को विकसित करके पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था, प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प विद्यालय के बाउंड्री वाल निर्माण व आईडी जेनरेट कर कार्य शुरू करने के लिए संबंधित विभाग के लोगों को निर्देशित किया ताकि बाउंड्री वॉल का कायाकल्प सहित अन्य कार्य का निर्माण जल्द से जल्द शुरू हो जाए । निरीक्षण के दौरान आगे बताया कि आंगनवाड़ी के कायाकल्प एवं विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र के सामने की भूमि पर पोषण वाटिका का निर्माण कराना ग्राम पंचायत चौकड़ी में खेल के मैदान के लिए बंजर भूमि पर खेल का मैदान बनना ,पोखरा एवं तालाबों में मत्स्य पालन पोखरे का सुंदरीकरण आदि गांव के विकास के लिए कराया जाएगा।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राजेश यादव ग्राम विकास अधिकारी रमेश कुमार चौधरी तकनीकी सहायक दुर्गेश गुप्ता ग्राम प्रधान चौकड़ी रामलोचन गुप्ता पूर्व प्रधान बड़ैला दुद्धिराम यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य भुवनेश्वर पाण्डेय अनिल पाण्डेय, निवास यादव, प्रदीप कुमार पाण्डेय, सर्वेश यादव, जियलाल, सुरेश कुमार चौकड़ी के प्रधान रामलोचन गुप्ता, रोजगार सेवक राकेश कुमार ,दीप यादव सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon